एक वादा
एक वादा,दुनिया
से अलादा
इस मतलबी दुनिया से अलादा
है कुछ अलग ही इरादा
न कोई कसमें, न कोई वादा
बस एक क़रार, तुमसे, खुदसे
अपने इस वज़ूद से,
बेशुमार कोशिशें करेंगे_
तुम्हारा साथ निभाने की
तुम्हारे चहरे पर मुस्कान सजाने की ,
तुम भी हमसे प्यार करो,
हर पल इकरार करो,
न ऐसी कोई आरज़ू है
तुम नज़रों के पास रहो
बस यही जुस्तज़ू है __
वादों की रस्म - ए - अदा
तो सब करते हैं ,
उस पर जो खरे उतरें
वो शख्स कम हुआ करते हैं __
हम इश्क़ नहीं करते तुमसे,
कोशिश है, इबादत की
नाकाम ही सही
तेरी इबादत में
बस सज़दे किया करते हैं